प्राचार्य की कलम से
महान नेता और दार्शनिक नेल्सन मंडेला ने कहा था कि ‘शिक्षा वो हथियार है जिससे आप दुनिया बदल सकते हैं।’ वास्तव में शिक्षा से जीवन की परिस्थितियों के साथ ही समाज और राष्ट्र को सही दिशा दिखाई जा सकती है।
कर्मा देवी स्मृति पी जी कॉलेज ,बस्ती इसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती नीता सिंह जी के प्रयासों और लगातार उत्साहवर्धन के कारण इस महाविद्यालय में लगातार पठन पाठन का माहौल बेहतर होता आया है और विद्यार्थियों को इससे लगातार लाभ मिल रहा है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि इसका फायदा छात्र अवश्य उठाएंगे और व्यक्तित्व निर्माण के साथ ही रोजगार प्राप्त करते हुए परिवार के विकास के साथ ही समाज और राष्ट्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान देंगे।साथ ही हमारा प्रयास है कि हम इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय के रूप में विकसित करेंगे तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक बनाएंगे।
मैं अपनी बात को इस वाक्य के साथ समाप्त करता हूँ कि What we can think ,we can do and if we can do goal is ours.
डॉ० मुकेश कुमार मिश्र
प्राचार्य
करमा देवी स्मृति पी०जी० संसारपुर, बस्ती